उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा): तीर्थगुरू पुष्कर में विगत दिनों कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर 28  निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या करने से तीर्थ नगरी के लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में ब्रह्मा मंदिर के यहाँ पाकिस्तान व आतंकवादियों का पुतला फूंककर नारेबाजी कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शुभम पाराशर ने पहलगाम में  हिंदूओ की हत्या और बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार के विरोध में पुतला फूंका गया। जानकारी के अनुसार पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं को नाम पूछ पूछकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कश्मीर में पनपते इस आतंकवाद से प्रदेश में हालत खराब है। उन्होंने इस बात का भी विरोध किया कि पूर्व में बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से बंगाल से हिंदुओं को पलायन हो रहा है।
विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार पहलगाम व बंगाल में धर्म विशेष के आतंकी लोगों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की, साथ ही हिंदुओं को सुरक्षा दी जाने की भी मांग की। यह भी माँग की है कि राष्ट्रपति शासन लगाकर राज्य को सुरक्षित करें। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रामकरण मेघवाल, सुरेंद्र कुमार, रामस्नेही संत धीरज राम, निर्मल आश्रम के संत लवकुश हरि, गोपाल, विजय, रणवीर, नरेंद्र सिंह, विष्णु शर्मा, कैलाश रेनबो, किशनलाल चौधरी, सोनू राम, मुकेश, ललित आदि अनेक संख्या में लोग थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!