मंदिर के चढ़ावे को लेकर मंदिर पुजारी और ड्यूटी पर तैनात पटवारी तथा गिरदावरों का आपस में हुआ विरोध

AYUSH ANTIMA
By -
0
 

अलवर (मनीष अरोड़ा): जिले के खेड़ली-कठूमर में तहसीलदार के आदेश पर धौलागढ़ देवी मेला ड्यूटी में तैनात पटवारी और गिरदावरियों से पुलिस के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया। मेला मजिस्ट्रेट कठूमर तहसीलदार के निर्देश पर गिरदावर तथा पटवारी मंदिर मे पूजा तथा चढ़ावे की देखरेख पर  मौजूद थे, जहां मंदिर ट्रस्ट के पंडों और पुजारयों ने  प्रशासन का विरोध किया। गौरतलब है कि देवी धौलागढ़ की ब्यबस्थाओ की जिम्मेदारी देवस्थान विभाग द्वारा की जाती है। चढ़ावा भी देवस्थान विभाग की अधिकृत गुल्लक मे डाला जाता है। पंडों और पुजारियों द्वारा अलग से चढ़ावा चढ़ाने की ब्यबस्था की सूचना पर तहसीलदार ने पटवारी गिरदावरो की ड्यूटी लगाई, जिसका विरोध पंडों पुजारियों ने किया, जिससे भगदड़ तथा भारी अब्यबस्था के हालात हो गए।भगदड़ का माहौल होने के चलते  बल प्रयोग किया गया। राजस्थान राजस्व परिषद, पटवार संध ने  बहतूकलां देवी धौलागढ़ पुलिस द्वारा मारपीट, अभद्रता का आरोप लगाया तथा कठूमर एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल को कार्रवाई की मांग करते हुए पेनडाउन हड़ताल पर चले गए। वहीं जिला पटवार संध द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कठूमर तहसील कार्यालय पर क़रीब 50 पटवारी गिरदावर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!