जयपुर: जोबनेर पीजी कॉलेज, जोबनेर के प्राचार्य डॉ.पवन शर्मा को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में शिक्षा विषय में विद्या वारिधि (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई। यह दीक्षांत समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, परमहंस आचार्य अवधेशानंद गिरि महाराज तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दुबे द्वारा संयुक्त रूप से यह उपाधि प्रदान की गई। डॉ.शर्मा ने अपनी पीएचडी का शोधकार्य "महाभारते चतुर्दशविद्यानां शिक्षणविधीनां चाध्ययनं" विषय पर किया, जिसे उन्होंने प्रोफेसर कुलदीप सिंह पालावत के निर्देशन में पूर्ण किया। उल्लेखनीय है कि डॉ.शर्मा को इससे पूर्व संस्कृत साहित्य में भी पीएचडी की उपाधि मिल चुकी है, जिससे यह उनकी दूसरी विद्या वारिधि उपाधि है। संस्थान के निदेशक नवल किशोर शर्मा ने डॉ.पवन शर्मा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। जोबनेर कॉलेज सहित समस्त शैक्षिक जगत में इस उपलब्धि पर हर्ष की लहर है।
डॉ.पवन शर्मा को शिक्षा विषय में पीएचडी उपाधि, दीक्षांत समारोह में मिली विशेष मान्यता
By -
April 19, 20251 minute read
0
Tags: