*वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर विभिन्न का
कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): देश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा व सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ करवाये जाने को लेकर चलाई जा रही मुहिम वन नेशन, वन इलेक्शन (एक राष्ट्र, एक चुनाव) पर आम राय बनाने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी द्वारा जगह-जगह व्याख्यान मालाओं, कार्यशालाओं समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को इसके लाभ बताते हुये इससे जुड़ी शंकाओं का निवारण भी किया जा रहा है। भाजपा जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष सुरेश बादलीवाल द्वारा जिले भर में कार्यक्रमों को लेकर संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह को उक्त अभियान के कार्यक्रमों का सह संयोजक नियुक्त किया है। सिंह ने बताया कि जल्द ही अभियान से जुड़े आयोजन शुरू किये जायेगें।