कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में बुधवार, 09 अप्रैल को वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ.आर के सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा होंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत होंगे। वहीं अध्यक्षता कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर विधार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही सत्र 2024-25 के अंतर्गत विभिन्न प्रकोष्ठों, मसलन सांस्कृतिक, साहित्यिक, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रोवर रेंजर, खेलकूद, मानवाधिकार क्लब, महिला प्रकोष्ठ आदि के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया जायेगा। अतिथियों द्वारा देवनारायण तथा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत लाभान्वित छात्राओं को स्कूटी भी प्रदान की जायेगी।
3/related/default