झुन्झुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बगड़ रोड़ स्थित देवी द्वार बिजली बोर्ड के सामने, विप्र सेना के तत्वावधान में विप्र सेना के जिलाध्यक्ष गुलझारी लाल शर्मा के सानिध्य में दुर्गा अष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात पंडित हर्ष वर्धन ढंड के सानिध्य में पुजा अर्चना करने के साथ ही हवन, कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पश्चात, कन्याओं को भोजन, प्रसादी कर ब्राह्मण पंडीत को मन्त्रों द्वारा पठन पाठन किया गया। इस अवसर पर विप्र सेना के जिलाध्यक्ष गुलझारी लाल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता शिवचरण पुरोहित, पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी, रामचन्द्र शर्मा पाटोदा, बालमुकुंद शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा ढाणी वाला, मुकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ ठेकेदार राम सिंह पचार, ऐडवोकेट नीरज शर्मा, विजय अग्रवाल, संजू अग्रवाल, रघुनाथ पोद्दार, शिक्षाविद संजय माथुर, रिषी जोशी, हर्षिता बीरमींवाला, वैभव, विजय गोयल रायपुर छत्तीसगढ़, अंकिता गोयल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
3/related/default