बेटियों की शादी करवाना सबसे बडा पुण्य का कार्य है: विधायक रामसहाय वर्मा

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): श्री श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क सामूहिक सर्व समाज विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 9 जोडों ने नये जीवन की शुरूआत की। इस अवसर पर विधायक रामसहाय वर्मा, संस्थान के अध्यक्ष व पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी व पूर्व विधायक कमल बैरवा सहित अन्य अतिथियों ने वर-वधु को नये जीवन की शुरूआत के लिए आशीर्वाद दिया। विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि विवाह सम्मेलनों के आयोजन से धन व समय की बचत होती है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी करवाना सबसे बडा पुण्य का कार्य है। श्री श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि संस्थान की ओर सातवां विवाह सम्मेलन का आयोजित किया गया है। जिसमें 7 हिन्दु व 2 मुस्लिम समुदाय के वर-वधुओं का विवाह संपन्न करवाया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा अब तक कुल 74 जोड़ों का विवाह करवाया जा चुका है। संस्थान का उद्देश्य गरीब कन्याओं के विवाह को संपन्न करवाना है। पार्षद नितिन छाबड़ा ने बताया कि पाणिग्रहण संस्कार आचार्य पंडित मोहनलाल शास्त्री खणदेवत के सानिध्य में संपन्न हुआ। शहर काजी मोहम्मद जमील के निर्देशन में इमाम सलीम ने निकाह संपन्न करवाया। उन्होंने बताया कि चिंताहरण गणेशजी के मंदिर से सुबह साढे 8 बजे दुल्हा-दुल्हन की निकासी निकाली गई। निकासी चिंताहरण गणेश मंदिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सामुहिक विवाह स्थल पर पहुंची, जहां पर वधु पक्ष की ओर से बारातों को स्वागत किया गया। इसके बाद तोरण की रस्म अदा होगी, उसके बाद पाणिग्रहण संस्कार व निकाह की रस्म पूर्ण होगी तत्पश्चात आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने वर-वधु को लम्बे जीवन की कामना की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा वर वधु को उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता, पार्षद परसराम कुमावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हिना इसरानी, नितिन छाबड़ा, करण सिंह, जीतपाल गुर्जर, गिर्राज जाट, मदनलाल वर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, रामचरण पारीक, राजू मालावत, संजय सिरस, नितेश बरवाड़ा, राजेंद्र चौधरी, मोहित चंवरिया,आशु गोड, वीरेंद्र सिंह राजावत, रवि रामनानी, बाबूलाल सैनी, एडवोकेट पूनम सोनी, जितेंद्र विजय, सौरभ चतुर्वेदी, प्रदीप पारीक, श्रीराम चौधरी, हनुमान गुर्जर, सुवालाल मीणा, घासी जैन, अविनाश पारीक, दिलशाद, अल्लाह रखा देशवाली, इदु पेंटर व मुन्ना मंसूरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!