झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): रिजर्व पुलिस लाईन झुन्झुनू में देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस, अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू द्वारा जिले में 20 व 21 अप्रेल 2025 मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिले में सुरक्षा, यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नियोजित किये जाने वाले अधिकारी व कार्मिकों को ब्रीफ किया गया। इस मौके पर अति.पुलिस अधीक्षक QIDT फूलचंद मीणा आरपीएस सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिले में सुरक्षा, यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में व्यापक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। सभी पुलिस कर्मियों को सजग रहते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने, अनुशासन बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री के झुन्झुनू यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून व यातायात व्यवस्था में नियोजित जाप्ता को किया गया ब्रीफ
By -
April 19, 2025
0
Tags: