झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चुना चौक रानी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आदर्श डांस रूम को श्री तुलसीदास तुलस्यान जन कल्याण कोष के सौजन्य से सुसज्जित करवाया गया। जिसमें मिरर, एसी, साउंड सिस्टम एवं वॉल पेंटिंग इत्यादि कार्य करवाया गया का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 2 बजे झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टी विनोद गाड़िया, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू गाड़िया, सीए प्रमोद जालान एवं प्रदीप गाड़िया द्वारा शिलालेख से पर्दे का अनावरण कर रुम का रिबन खोलकर किया गया। इस अवसर पर तुलसीदास तुलस्यान जन कल्याण कोष के ट्रस्टी श्री किशन गोपाल हलवाई, विनोद कुमार तुलस्यान, हरीश तुलस्यान एवं डॉ.डीएन तुलस्यान उपस्थित थे। सभी का स्कूल आगमन पर स्कूली छात्राओं द्वारा तिलकार्चन कर स्वागत किया गया एवं विद्यालय परिसर में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि के पश्चात सभी का माल्यार्पण के साथ दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्कूल की ओर से परमेश्वर हलवाई, प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता महमिया ने स्वागत अभिनंदन किया। आदर्श डांस रूम के उद्घाटन के पश्चात सभी ने स्कूल परिसर में खेल भवन, स्टेज ब्लाक, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, छोटे बच्चों के क्लास रूम इत्यादि का अवलोकन कर स्थानीय कार्यकारिणी की मुक्त कंठ से सराहना की। झुंझुनू प्रगति संघ के सभी ट्रस्टीज ने स्कूल प्रगति के संबंध में सचिव परमेश्वर हलवाई, कार्यकारिणी सदस्यो एवं प्रधानाचार्य से जानकारी ली एवं स्कूल विकास में झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा पूर्व में दिए जा रहे सहयोग को आगे भी अनवरत रूप से दिए जाने का आश्वासन दिया।
श्री तुलसीदास तुलस्यान जन कल्याण कोष द्वारा सुसज्जित आदर्श डांस रूम का उद्घाटन संपन्न
By -
April 19, 2025
0
Tags: