बहरोड़ (सुनील दत्त शर्मा): कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन, बहरोड़ श्री कदम्ब अग्रवाल की स्मृति में बनाया गया है। जिसकी डायरेक्टर शिल्पा बर्बरीक अग्रवाल ने बताया कि कदम्ब फाउंडेशन द्वारा शिक्षा का दान देकर, एक बेहतर कल बनाने और भविष्य का निर्माण करने में शिक्षा, एक ऐसा निवेश जो हमेशा फल देता है। इस हेतु रवि की किरण और शारदा की कला अभियान के तहत रेवाना गाँव में पहली शाखा की शुरुआत हुई, जिसमें रवि की किरण के तहत कुमारी खुशबू द्वारा 10 बच्चों को ट्यूशन द्वारा शिक्षा और शारदा की कला के तहत श्रीमती सीमा भगवान सिंह द्वारा 10-10 लड़कियों और महिलाओ को सिलाई व मेंहदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो भविष्य का निर्माण, अतीत का सम्मान करता है। जिसमें अध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा दान महादान ये आए जीवन भर काम, इसी उद्देश्य से ये अभियान चलाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि रेवना गांव के सरपंच लीलाराम का सम्मान दिव्यम अग्रवाल ने किया और इस कार्यक्रम का उदघाटन इन्हीं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमें संगीता शर्मा, भगवती देवी, रेणुका यादव, सुषमा यादव, कविता यादव, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
रवि की किरण और शारदा की कला अभियान के तहत रेवाना गाँव में पहली शाखा की हुई शुरुआत
By -
April 09, 2025
0
Tags: