जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैश्य समाज के आला अधिकारियों/कर्मचारियों ने होटल प्राइम सफारी, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर भारतीय नववर्ष व होली-फाग उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये आला अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया है। परिचय सत्र के दौरान ARVESO संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता ने उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को खुली चर्चा में राज्य सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओ की समुचित जानकारी रखने और उन्हें जन जन तक पहुँचाने में अपनी ईमानदार भागीदारी निभाकर संगठन के उद्देश्य समाज के साथ आमजन का साथ-सबका विकास की पूर्ति के लिए समाज के साथ, आमजन और सरकार का सहयोग कर संगठन को एक नई पहचान दे सकते हैं। इस अवसर पर वैश्य समाज के आला अधिकारियों-कर्मचारियों ने सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों में आमजन के कार्यो में शिथिल और जटिल कार्य प्रणाली पर चिंता व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि हम आम जनता के सेवक हैं और हमें उनके जायज कार्यो को सरल और सुगमता से करते हुए अपने कर्तव्य और जनता के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही को समझते हुए आचरण करना चाहिए ताकि आमजन में सरकार और सरकारी कार्यालयों, सरकारी योजनाओं व लोक सेवकों के प्रति विश्वास कायम रह सके।
जीवन रेखा मल्टी स्पेशलिटी
अस्पताल और ARVESO संगठन के संयुक्त तत्वाधान मे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ.नीरज अग्रवाल जॉइंट रेप्लेसमेंट सर्जन, कार्डियोलोजिस्ट, गेस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट सहित अनेक विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित लोगों को कई महत्व पूर्ण जानकारी दी गयी, साथ ही कार्यक्रम मे मानव डमी पर हार्ट अटैक की स्थिति मे सीपी आर का प्रशिक्षण एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रेनर विजेंद्र गुप्ता द्वारा उपस्थित लोगों को दिया गया। फाग उत्सव मे होटल सफारी प्राईम के चेयरमैन ARVESO संगठन परिवार के सदस्य प्रमोद गोयल ने सम्मिलित होने वाले सभी आगंतुकों के मनोरंजन और फुल मस्ती धमाल के लिए बृज के प्रोफेशनल नृत्य कलाकारों के साथ डीजे म्युजिक डांस, लजीज डिनर, स्नेक, ठंडाई, इवेंट प्रबंधन की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के अनेक अधिकारियों आईजीपी, आईएएस, आरएएस, कमिश्नर, डॉक्टर, इंजीनियर, अधीक्षक, इंस्पेक्टर, लेखाधिकारी व समाज के गणमान्य वरिष्ठजनों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाने में योगदान दिया। कैलाश चंद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता उपाध्यक्ष, संदीप अग्रवाल सचिव, विनय गुप्ता संयुक्त सचिव, श्याम सुंदर गोयल संयुक्त सचिव, महेश मंगल, सीए ऋषि अग्रवाल प्रवक्ता, जेपी गुप्ता कोषाध्यक्ष, प्रफुल्ल जैन, सुनील गोयल, सुनील सिंघल, डॉ.पूर्णिमा मित्तल, रवि गोयल, अंजू गोयल, रोहित अग्रवाल, श्रीकांत गुप्ता सहित अनेक कार्यकारी सदस्यों ने फाग उत्सव की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभालते हुए फाग उत्सव में सम्मिलित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए चंदन तिलक, पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया।