कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम सरूण्ड स्थित दा विंग्स स्कूल व अन्य स्कूलों के विधार्थियों को बुधवार को प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार व अन्य अध्यापकों द्वारा पुलिस थाना सरूड का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान थानाधिकारी बाबूलाल मीणा द्वारा विधार्थियों को साईबर अपराधों, महिला संबंधी अपराधों एवं नये कानून व यातायात नियमों एवं पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस आमजन के लिये 24 घण्टे सेवा में तत्पर रहती है। कभी भी पुलिस थाने आकर अपनी शिकायत की जा सकती है। पुलिस का ध्यय आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर होता है। विद्यालय निदेशक सुरेंद्र कुमार मीणा ने एसएचओ बाबूलाल मीणा समेत सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एएसआई धूड़मल यादव, शंकर, लोकेश, ओमप्रकाश, जगत समेत अन्य मौजूद रहे। इसी प्रकार विधार्थियों को महिला पुलिस थाना कोटपूतली का भी भ्रमण करवाया गया।
विधार्थियों को पुलिस थाने का करवाया भ्रमण, यातायात नियमों व कानूनों की दी जानकारी
By -
April 09, 2025
0
Tags: