डॉ.जितेंद्र कुमार बने बीडीके अस्पताल के पीएमओ

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके जिला अस्पताल के पीएमओ का कार्यभार डॉ.जितेंद्र कुमार को सौंपा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना ने बुधवार को यह आदेश जारी किए हैं। डॉ.जितेंद्र कुमार ने आदेश की अनुपालना में कार्यग्रहण कर लिया है। अपने पिता सुलतान सिंह भाम्बू का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्होंने कार्यग्रहण किया। गौरतलब है कि डॉ.जितेन्द्र कुमार किसान परिवार व ग्रामीण परिवेश से आते हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव अलीपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुई तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा शहीद कर्नल जेपी जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में हुई। चिकित्सकीय कोर्स जीएमकेएमसी, सेलम में हुई। शिशु रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई आरएनटी चिकित्सा महाविद्यालय, उदयपुर से पूर्ण हुई।


 *इसलिए मिली जिम्मेदारी*

डॉ.जितेन्द्र कुमार लंबे समय तक प्रशासनिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। निशुल्क दवा योजना, सांस कार्यक्रम जागरूकता, टीकाकरण कार्यक्रम, डेंगू नियंत्रण में अहम भूमिका निभा चुके हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को सुविधाओं को पूरा लाभ मिल सके, मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। अंतिम छोर के व्यक्ति को भी लाभ मिले, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। अस्पताल स्टाफ ने इस मौके पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


 *ऊंटगाड़ी वाले का बेटा बना जिले के सबसे बड़े अस्पताल का पीएमओ* 

बचपन में गरीबी और संघर्ष का सामना करने वाले डॉ.जितेंद्र कुमार के पिताजी सुल्तान सिंह भांबू ऊंटगाड़ी चलाकर परिवार का गुजर बसर करते थे। अलीपुर निवासी सुलतान सिंह भाम्बू ने बताया कि एक ऊंटगाड़ी वाले के बेटे का जिले के सबसे बड़े अस्पताल का पीएमओ बनने पर वे गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आमजन की सेवा करने का आशीर्वाद भी दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!