झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले की थाना बबाई पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रूपये की मांग करने वाली गैंग की महिला अमरजीत कौर उर्फ जसवीर पत्नी जसपाल सिंह उम्र 42 साल निवासी रतनपुरा थाना राजगढ जिला चुरू हाल रतनगढ एवं साथी कन्हैया लाल उर्फ बादशाह पुत्र विनोद सैनी उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 22 थाना खेतडी जिला झुन्झुनूं को गिरफ्तार किया है। उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में परिवादी द्वारा थाना बबाई में रिपोर्ट दी गई कि 10 जनवरी की शाम करीब 7 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाडी से 5-6 बदमाश व महिला अमरजीत कौर उनके घर आई। महिला अमरजीत ने 40 लाख रुपये की मांग की और कहा पैसे नहीं देने पर वो उसके लड़के को झुठे रेप के मामले में फंसा देगे। हमने पूर्व में भी तुम्हारे जैसे कई लोगों के विरुद्ध जयपुर के आमेर व रतनगढ़ के कई थानों में झूठे मुकदमे दर्ज करवा रखे है। महिला ने रात तक का समय देकर एक पर्ची में अपने मोबाईल नम्बर लिखकर दिये और कहा कि पैसे नहीं दिये तो कल शाम को उसके बेटे के विरुद्ध मुकदमा लगवाकर दम लूंगी। अगले दिन सुबह करीब 10.50 बजे उसके मोबाईल पर महिला ने कॉल कर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान अधिकारी एएसआई बाबूलाल द्वारा मामले की जांच की गई। आसूचना संकलन एवं तकनीकी मदद से आरोपिया अमरजीत कौर उर्फ जसवीर व साथी कन्हैया लाल उर्फ बादशाह सैनी को गठित टीम द्वारा शनिवार को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पुलिस इनके साथियों और अब तक की गई अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
इस कार्रवाई में एएसआई बाबूलाल एवं कांस्टेबल गिरिराज सिंह व राजेंद्र कुमार शामिल थे।