निवाई (लालचंद सैनी): उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया व पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा को किन्नर पर जानलेवा हमले करने के आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि किन्नर तनिषा सैनी करीब 2 वर्षो से उसकी गुरू हिना बाई के साथ निवाई क्षेत्र में बधाई लेने का कार्य करती है। गुरू हिना बाई उसकी चेली तनिषा का बधाई लेने पर विरोध करती है। रविवार को किन्नर तनिषा गांव झिलाय में पहुंची तो उस पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके छुडाया। ज्ञापन में बताया कि गुरू हिनाबाई की इस कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि ऐसी घटना दुबारा हुई तो लोगों द्वारा बाजार बंद करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर त्वरित गति से कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में सारीका, रवीना, गणेशराम सैनी, हेमराज सैनी, हरिनारायण शर्मा, नमोनारायण मीणा, ओमप्रकाश डांगी, दीपक जैन, राजूलाल सैनी, रामअवतार सैनी, राहूल बैरवा, अनिल चौधरी, रामअवतार अजमेरा व राहूल स्वामी सहित कई लोग मौजूद थे।
3/related/default