कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को एडीएम एवं जिला नोडल अधिकारी अभय कमांड (प्रशासन) ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में जिले में अभय कमांड एवं लाडली सुरक्षा योजनान्तर्गत सीसीटीवी कैमरा पोल स्थापित करने की प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जानकारी दी गई कि जिला मुख्यालय कोटपूतली में अभय कमाण्ड के तहत 100 स्थानों पर 250 कैमरा लगाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें से 88 स्थानों का चिन्हीकरण कर 83 स्थानों पर फाउण्डेशन का कार्य किया जा चुका है एवं शेष 12 स्थानों का चिन्हीकरण का कार्य प्रगतिशील है एवं पुलिस विभाग द्वारा 12 स्थानों का चिन्हीकरण किया जाना शेष है। एडीएम ने बताया की मैसर्स टेक्नोसिस इन्टीग्रेटेड सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 83 स्थानों पर पोल का फाउण्डेशन का कार्य किया जा चुका है। जिसमें फर्म द्वारा 35 पोल पर 95 कैमरे लगाये जा चुके है एवं शेष कार्य प्रगतिशील है। जिले के उपखण्ड/नगरपालिका/ब्लॉक पर आवश्यकता अनुसार स्थानों का समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अभय कमाण्ड समिति से 375 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और सूची सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग मुख्यालय जयपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु भिजवाई गई है। उन्होंने बताया की अभय कमाण्ड के तहत कैमरा पोल लगाने का कार्य मैसर्स टेक्नोसिस इन्टीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रा.लि. एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु मैसर्स सावित्री टेलिकॉम प्रा.लि. द्वारा किया जा रहा है। एडीएम ने जेवीवीएनएल अधिकारी को विहित समय में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाते हुये पोल्स पर विद्युत मीटर लगवाने, नगर परिषद्, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये कैमरा पोल पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु ओएफसी बिछाये जाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने एवं नियमानुसार एनओसी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने शेष रहे पोल्स पर विद्युत कनेक्शन देते हुये मीटर लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस विभाग को अभय कमांड के अंतर्गत लगाये गये पोल्स पर कैमरा का व्यू/ डायरेक्शन आदि चेक करने को कहा। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग हेतु अभय कमांड केंद्र के स्थान के चिन्हीकरण हेतु एसडीएम बृजेश कुमार से समन्वय कर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान लाडली योजना के तहत पुलिस विभाग से प्राप्त सूची अनुसार चिन्हित किये गये 80 स्थानों पर संबंधित फर्म से सर्वे कराने के लिये फर्म से समन्वय करने को कहा। एएसपी एवं जिला नोडल अधिकारी अभय कमांड (पुलिस) वैभव शर्मा ने बताया की लाडली योजना के तहत बालिका विद्यालय, छात्रावास आदि को ध्यान में रखते हुये पुलिस विभाग द्वारा स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है। इस दौरान विद्युत विभाग, पीएचईडी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, उपनिदेशक सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग एवं जिला नोडल अधिकारी, अभय कमांड (तकनीकी) सुनील कुमार मीणा, नगर परिषद् व एनएचएआई के अधिकारी और मैसर्स टेक्नोसिस व मैसर्स सावित्री टेलिकॉम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
3/related/default