निवाई (लालचंद सैनी): निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा स्तर पर राजनीतिक दलों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित होगी। निर्वाचन विभाग प्रभारी अमित जोशी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10:30 बजे उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में मतदान केन्द्रों पर बुथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मतदाता सूची में लिंगानुपात और मतदाता जनसंख्या अनुपात में सुधार सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, सदस्य व प्रतिनिधि शामिल होंगे।
3/related/default