कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बुधवार को कृषि उपज मंडी एवं कोटपूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण कर समर्थन मूल्य खरीद (एमएसपी) की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उल्लेखनीय है की जिले में 01 अप्रैल से 30 जून तक समर्थन मूल्य पर खरीद की जायेगी। जिसमें सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रूपये एवं चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपये निर्धारित किया गया है। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान तुलाई मशीन, पर्याप्त बारदाना, मोइश्चर मीटर और भण्डारण व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को किसानों के लिये आवश्यक व्यवस्थायें चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की मंडी में आने वाले किसानों के लिये उचित पेयजल व बैठने के स्थान सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने मिड-डे मिल में काम आ रहे गेहूं एवं चावल की गुणवत्ता का जायजा लिया एवं उपज के उचित भंडारण एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों के हित में पूर्ण पारदर्शिता के साथ एमएसपी पर खरीद की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा। जिससे की किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
एमएसपी पर खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता रखें, किसानों के लिये आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करें: एडीएम
By -
March 19, 2025
0
Tags: