कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के गौशाला रोड़ स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में बुधवार को सैनी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर 08वाँं विशाल रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एक दिवसीय नि:शुल्क वैदिक शाश्वत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शरीर में सभी तरह की व्याधियों (फ्रोजन सोल्डर, आर्थराइटिस, एढ़ी में हड्डी बढऩा, घुटनों की हड्डियों में गैप आ जाना, सायटिका, सर्वाइकल, माइग्रेन, आईबीएस एवं हीलिंग द्वारा नाभि बैलेंसिंग आदि) की वैदिक शाश्वत हीलिंग द्वारा ठीक किया जायेगा। वैदिक शाश्वत हीलिंगकर्ता कैलाश सैनी द्वारा किया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष बबलू बबेरवाल, महेश जमालपुरिया, पूरणमल सैनी, रामरतन सैनी, रामावतार मिस्त्री, रामस्वरूप सैनी, कुलदीप सैनी, अशोक सैनी, मुकेश सैनी, गंगाराम सैनी, संजय दैया, जीतू पनियाला, प्रमोद सैनी, रामपत सैनी, विजय सैनी आदि मौजूद रहे।
11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
By -
March 19, 2025
0
Tags: