निवाई (लालचंद सैनी): शहर के जिरात वाले पीर बाबा रोड पर मांस विक्रेताओं द्वारा मांस की बिक्री खुले में की जा रही है। लोगों ने बताया कि कृषि मंडी के पीछे स्थित कॉलोनी, रीको एरिया, शिवाजी कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी के लोग यहां से होकर गुजरते हैं। उन्होंने बताया कि खुले में मांस की बिक्री करने से आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई दुकानदारों द्वारा नाले के ऊपर खुले में ही मीट बनाने का कार्य किया जाता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इनकी दुकानों को गली में लगाया जाना चाहिए, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा पूर्व में भी इनको दुकान के कांच लगाकर ही मांस की बिक्री करने की हिदायत दी गई थी लेकिन इन दुकानदारों द्वारा प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे कि आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
3/related/default