निवाई (लालचंद सैनी): शहर के 80 फीट रोड पर एक निजी बस ने बाईक के टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा मय जाप्ते के साथ मौका स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और एंबुलेंस की सहायता से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान अमित पुत्र देवेंद्र जांगिड़ निवासी दीनदयाल कॉलोनी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक बीएससी का छात्र था। वह लाइब्रेरी से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सडक़ हादसा हो गया। निवाई थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवक दो भाई हैं। मृतक छोटा था। मृतक के पिता देवेंद्र जांगिड़ फर्नीचर का कार्य करते हैं। लोगों ने बताया कि झिलाय रोड पर रेलवे पुलिया का काम चल रहा है। इसकी वजह से वाहनों को 80 फीट रोड पर डायवर्ट किया हुआ है। 80 फीट रोड पर एक भी ब्रेकर बना हुआ नहीं है और पुलिस ने बेरिकेटस भी नहीं लगा रखे हैं, जिससे वाहन तेज गति से दौडते हुए निकलते हैं। इसको लेकर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सडक़ दुर्घटना में युवक की हुई मौत, बाइक पर लाइब्रेरी से अपने घर जा रहा था युवक, निजी बस ने बाइक के मारी टक्कर
By -
March 07, 2025
0
Tags: