अलवर (मनीष अरोड़ा): जिले के जयसमंद बांध के बहाव क्षेत्र पिछले काफी समय से खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण है भूमाफियाओं के द्वारा इस क्षेत्र के अंदर हो रहा अवैध अतिक्रमण। जयसमंद के बहाव क्षेत्र में प्रशासन ने पीला पंजा चलाते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया और कच्चे और पक्के अतिक्रमणों के लिए भी शीघ्र फैसला लेने की बात कही है। यहां बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी बांध के भराव और बहाव क्षेत्र के भीतर किसी भी प्रकार के कच्चे और पक्के निर्माण और प्लाटिंग नही की जा सकती है। इस प्रकार के प्लाटिंग और बहाव क्षेत्र में हुए निर्माण को अवैध कर दिया जाता है। उल्लेखनीय कि पिछले वर्ष भी इस क्षेत्र में प्रशासन का पीला पंजा चला था। अलवर के निकट केसरपुर ग्राम में जयसमंद बांध के बहाव क्षेत्र वालो इलाके में प्रशासन के पीले पंजे ने अवैध प्लाटिंग को नष्ट करते हुए बहाव क्षेत्र को खाली कराया। बता दे की पिछले काफी समय से यहां पर अवैध प्लानिंग और अवैध निर्माण की शिकायतों का सिलसिला जारी है, जिसके चलते जिले में इस क्षेत्र को खाली कराए जाने के लिए लगातार मांग उठ रही है। दरअसल एसे भूमाफियाओं के लिए कड़े से कड़े प्रावधान बनाए जाने की आवश्यकता है, जो की आमजन की गाढी़ कमाई को इन अवैध प्लाटिंग करके बर्बाद करते है। सस्ते दामों का लालच दिखाकर उन्हें अवैध तरीकें से जमीन बेच देते हैं और बाद में आमजन की मेहनत और खून पसीने की कमाई बेकार जाती है।
प्रशासन का चला पीला पंजा, जयसमंद के बहाव क्षेत्र में बनी अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
By -
March 19, 2025
0
Tags: