कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय थाना पुलिस ने 262 ग्राम अवैध गांजा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएचओ राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत 18 मार्च, मंगलवार को लोकल एवं स्पेशल एक्ट अभियान के तहत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कस्बे के गंगा कॉलोनी से बालाजी कॉलोनी की ओर जा रहे रास्ते पर मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ गांजा का बेचान करते हुये अभियुक्त कृष्ण कुमार (50) पुत्र शेरसिंह कंजर निवासी ग्राम कुजोता, हाल आबाद सब्जी मण्डी के पीछे, कोटपूतली को गिरफ्तार कर उसके पास से 262 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुये जप्ती की कार्यवाही कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अभियुक्त से पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।
3/related/default