अलवर/भुसावर (मनीष अरोडा़): जिले में पानी की समस्या किसी से छुपी नहीं है, जिसके चलते पिछले कई वर्षों से अलवर जिला डार्क जोन में है लेकिन अलवर से सटे भुसावर क्षेत्र में एक ऐसा नजारा सामने आया, जिसको देखकर यह चिंता सताने लगी की कहीं आने वाली गर्मी में अलवर जिले में भी यही नजारा देखने को ना मिल जाए। वाक्या है कि अलवर से सटे भुसावर का जहां महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई और विरोध प्रदर्शन करने लगी। कई घंटे की मशक्कत के बाद जब जिला प्रशासन ने उन्हें पानी मुहैया कराने का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं बड़ी मुश्किल से क्षेत्रीय महिलाएं पानी की टंकी से उतरी। यह वाक्या भले ही भुसावर का हो लेकिन भुसावर से सटे अलवर जिले की भी बामुश्किल यही कहानी है। अलवर में भी अब गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं, जिसके चलते कहीं ऐसा ना हो कि यहां भी क्षेत्रीय महिलाएं और नागरिक टंकी पर चढ़कर पानी की समस्या को सरकार और प्रशासन से ऐसे ही मनवाने को मजबूर हो जाए। भुसावर के उपखंड मुख्यालय पर बस बारा कॉलोनी में नियमित नलों में जल सप्लाई नहीं होने से गुस्साई महिलाएं जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची, जहां पर गुस्साई महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जल सप्लाई नियमित दिए जाने की मांग की। भुसावर में जलदाय विभाग कार्यालयों पर पानी की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाओं की सूचना पर जलदाय विभाग छोकर बाड़ा कला के कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे तथा पानी की समस्या को लेकर गुस्साई महिलाओं से पानी की समस्या को लेकर जानकारी ली। छोकर बाड़ा कला जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार कुशवाहा ने पानी की समस्या को गुस्साई महिलाओं को समझाकर पानी की गड़बड़ाई व्यवस्था को सुचारू किए जाने के आश्वासन के बाद महिलाएं पानी की टंकी से नीचे उतरी। गौरतलब है कि यह समस्या केवल अलवर से सटे भुसावर की ही नहीं है बल्कि पूरे राजस्थान भर में यह समस्या मुहँ बाहे खडी है, जिसके चलते अलवर जिला भी पानी की बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है। गर्मी के तेवर दिनों दिन तीखे हो रहे हैं। अलवर की प्यासी जनता पानी की समस्या से निजात पाने के लिए आने वाले समय में पानी की मांग के चलते कहीं जिले में भी ऐसे ही प्रदर्शन शुरू न हो जाए।
3/related/default