उपखंड के ग्राम धिरदेसर चोटिया मे शराब ठेके के विरुद्ध निरन्तर 201वे दिन धरना जारी

AYUSH ANTIMA
By -
0

श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): उपखंड के ग्राम धिरदेसर चोटिया मे शराब ठेका हटाने के विरुद्ध निरन्तर धरना चल रहा है लेकिन सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई संगठन ने धरने की जानकारी ली। धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 201वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है। गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर संघर्षरत है। सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष कुमार विनायकिया, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सरला आचार्य, जिला अध्यक्ष बीकानेर भारती व्यास, शहर अध्यक्ष कैलाश व्यास ने धरनास्थल पर पहुंचकर अवैध शराब ठेका संचालन की जानकारी ली एवं अफसोस जताया कि 7 महीने से ग्रामीण इस अवैध व्यापार के विरुद्ध धरने पर बैठे है एवं क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं प्रशासन को ज्ञापन देकर व्यक्तिगत रूप से इस शराब की अवैध बिक्री के कारण गांव के नोजवान इस लत में पड़ गए। नशे की हालत में गांव में हुए 7 मर्डर जैसी स्थितियों से अवगत कराया लेकिन अब तक आमजन की आवाज की कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसा लग रहा है कि पूरा सिस्टम अप्रत्यक्ष रूप से अवैध कारोबार में लिप्त है एवं जनभावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जो कि जनतांत्रिक व्यवस्था पर पप्रश्नचिन्ह है। गांव के धरने पर सामाजिक  कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, तेजाराम मेघवाल, केशराराम, कानाराम, रामचन्द्र, दयालाराम, सीताराम, बलबीर चोटिया, मोटाराम सांसी, किशन चोटिया आदि सहित अनेकों महिला, पुरुष, विधार्थी आदि उपस्थित रहे। सभी ग्रामवासी चाहते हैं कि शराब का ठेका हमारे यहां तत्काल बंद हो। विभाग जनता की जायज़ मांग पर मोन है। सरकार जनता के धेर्य की प्रतीक्षा नहीं ले, तत्काल शराब ठेका स्थाई रूप से हटाया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!