अलवर (मनीष अरोड़ा): अलवर के रामगढ़ से पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। आहूजा ने अजमेर के विजय नगर में दुष्कर्म के आरोपियों और लव जेहाद के अपराधियों के लिए बड़ा बयान देते हुआ कहा कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा या आजीवन कारावास की सजा के अलावा भी कड़े से कड़ा कानून बनाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अलवर के रामगढ़ से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए जाने जाते है, इसके साथ ही सनातन धर्म के लिए समर्पित रखने का भाव रखते हैं। एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने लव जिहाद और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों के लिए बड़ा बयान देते हुए फिर सुर्खियों में आ गए। उन्होंने बिजय नगर ब्लैकमेल कांड और लव जिहाद के विरोध में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।गौरतलब है कि ज्ञानदेव आहूजा अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। यहां बता दे कि अलवर के रामगढ़ से तीन बार विधायक रहे आहूजा की कट्टरवादी हिंदू नेता की छवि जानी जाती है। ऐसे में आहूजा के द्वारा दिया गया यह बड़ा बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाने में जो मुकदमे चल रहे हैं, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस कार्यवाही को लेकर उन्होंने तीखे बोल बोलते हुए कहा कि मैं अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा। इन लव जिहादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा प्रकरण दोहराया ना जाए। प्रेसवार्ता में कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहें। प्रशांत कुमार मदनानी (सचिव, राजस्थान विश्व सिंधी सेवा संगम), धरमु पारवानी (संगठन मंत्री, अखिल भारतीय पेंशनर समाज), तुलसी सोनी (भाजपा, पूर्व शहर अध्यक्ष, जिला अजमेर), मनोज आहूजा (अध्यक्ष, केकड़ी बार) आदि मौजूद रहे।
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने नाबालिग बच्चियों के साथ हुए कुकृत्यों के विरोध में दिए बड़े बयान
By -
March 19, 2025
0
Tags: