निवाई (लालचंद सैनी): कृषि उपज मंडी में मंगलवार को भी सरसों की बम्पर आवक रही। मंगलवार को मंडी में करीब 40-50 हजार सरसों के कट्टों की आवक हुई है। मंडी में सोमवार को सरसों के करीब सवा लाख कट्टे बिकने के लिए आए थे। व्यापारियों द्वारा खरीदे गए माल का उठाव नहीं होने के कारण मंडी परिसर में मंगलवार को जाम की स्थित बनी रही। जाम को हटवाने के लिए मडी प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे। व्यापारी पवन बोहरा, अमित कटारिया, अजय जैन शिवाड, अंकुश जैन, केदार खंडेलवाल, घनश्याम शर्मा, गोपाल कठमाणा व विष्णु बोहरा सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि सोमवार को आवक अधिक होने के कारण मंडी परिसर में शाम को 8 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहीं। जिससे खरीददारों के वाहन माल उठाने के लिए मंडी परिसर मेंं नहीं जा सके। जिससे माल का उठाव नहीं हो पाया। मंगलवार को माल की आवक तो कम रही लेकिन सुबह से ही किसान माल लेकर मंडी पहुंच गए। जिससे मंगलवार की सुबह को भी माल का उठाव नहीं हो पाया। जिससे जाम की स्थिति बराबर बनी रही। व्यापारी पवन चंवरिया व संजय भाणजा ने बताया कि मंगलवार को सरसों के 40 से 50 हजार कट्टों की आवक हुई। सरसोंं का भाव 5400 से 5550 रूपए तक रहा। दो दिन में करीब 2 लाख सरसों सहित अन्य जिन्सों के कट्टों आवक हुई है।
माल का उठाव नहीं होने से मंडी परिसर में लगा रहा जाम, मंगलवार को बिकने आए करीब 50 हजार कट्टे
By -
March 18, 2025
0
Tags: