झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय का सरकारी और निजी संस्थानों का औचक निरीक्षण करते हुए शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में सामान्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, लम्बित कनेक्शन इत्यादि की जानकारी ली। इसके बाद जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पेयजल व्यवस्था हेतु जलदाय विभाग कार्यालय में स्थापित पम्पिंग स्टेशन में सप्लाई व्यवस्था की जानकारी ली तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल सप्लाई आपूर्ति बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलक्टर मीणा ने इसके बाद नगर परिषद में आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं तथा लम्बित प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अलमदनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनू विद्यालय में भी निरीक्षण करते हुए अध्ययनरत बालिकाओं से शिक्षण कार्य की जानकारी ली और स्कूल में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने शिशु विद्या विहार एवं निजी अस्पतालों में भी निरीक्षण किया।
3/related/default