हिन्दुस्तान में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआ में उठे हाथ

AYUSH ANTIMA
By -
0

पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कौमी एकता का मिशाल नरहङ दरगाह में हजरत हाजिब शकरबार बाबा नरहङ दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। इफ्तार के वक्त परवरदिगार से हिंदुस्तान में अमन चैन भाईचारा बना रहे, दुआ की गई। दरगाह सेवा फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रमजान के पवित्र पुरे महीने इफ्तार का दरगाह सेवा फाउंडेशन की तरफ से सेहरी व इफ्तार का मुकम्मल इंतजाम किया गया। दरगाह फाउंडेशन निदेशक व दरगाह खादिम शाहिद पठान ने बताया रमजान का महीना रहमत और बरकत वाला व नेकी और खिदमत करने का महीना है, साथ ही सब्र करना भी सिखाता है व अमन चैन भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम के साथ नेकनियत की राह पर चलने की प्रेरणा भी देता है।
हाजी अजीज पठान वरिष्ठ खादिम, पूर्व सचिव शमीम पठान, अमजद पठान, करीम पीरजी, रफिक पीरजी, इमाम फईम रजा, सह मैनेजर कल्लू पीरजी, मुन्ना जयपुरी, अनीता चौहान, मो.रफीक सुजानगढ, समीर, मो.फैज, सलीम-सहजाद पीरजी, पियूष चतुर्वेदी, लाभचंद जैन, गयास साबरी, राकेश, अशफाक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!