घुमंतू समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को घुमंतू जाति उत्थान न्यास के तत्वावधान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में आयोजित विशेष रोजगार मेले में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने सीएनजी ऑटो, ई-रिक्शा, वेल्डिंग सेटअप, फल-सब्जी के ठेले और महिलाओं को मनिहारी सामान के ठेले वितरित कर युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। कर्नल राठौड़ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित एक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि घुमंतू समाज ने धर्म और संस्कृति की रक्षा तथा देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अब सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने और सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने एससीएसपी और टीएसपी के बजट को ₹1000 करोड़ से बढ़ाकर ₹1500 करोड़ कर दिया है, वहीं केंद्र सरकार ने जनजातीय कल्याण के लिए बजट ₹14,925.81 करोड़ कर दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव मदद कर रही है और घुमंतू समाज की सेवा, सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के लिए संकल्पित है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!