निवाई (लालचंद सैनी): पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने त्यौहारों को सौहार्द व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया। सीएलजी सदस्यों ने शहर की यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने, शहर के व्यस्त चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करने व 80 फीट रोड पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय करने की मांग की। सीएलजी सदस्यों ने अवैध बजरी से भरे टै्रक्टर-ट्रॉलियों के तेज गति से दौडने, नाबालिगों द्वारा दुपहिया वाहनों को चलाने, दुपहिया वाहन चालकों द्वारा बाईक के साईलेंसर से पटाखे की तेज आवाज व बिना नम्बर प्लेट के वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में दयाराम स्वामी, चिरंजीलाल झापडी, राम माथूर, श्रीराम चौधरी, मनोज पाटनी, तनवीर कुरेशी, दिलशाद कुरेशी, इरसाद कुरेशी, रमेश शर्मा, एडवोकेट नीतू विजय, बुद्धिप्रकाश, राजेन्द्र नागवंशी, मोहन सिंह, राकेश शर्मा, राजू मालावत व हनुमान गुर्जर सहित सीएलजी के कई सदस्य मौजूद थे।
3/related/default