निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत पराना में फॉलोअप कैंप का आयोजन किया गया। पटवारी रामजी लाल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी बनवाए जाने के लिए फोलोअप कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें सैंकड़ों किसानोंं के रजिस्ट्रेशन किए गए। उन्होंने बताया कि फार्मर आईडी के बिना किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं से वंचित रह सकता है। इसलिए उन्होंने किसानों से अवी की है कि अब तक जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी नहीं बनवाई है। वह आवश्यक रूप से फोलोअप कैंप में उपस्थित होकर बनवा लेवे। इसके लिए जमाबंदी, आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल की आवश्यकता रहेगी। कैंप में प्रभारी राजेंद्र जांगिड, ग्राम रोजगार अधिकारी राजेश जैन, अनुराग चौधरी व पटवारी वजीराबाद समां खान सहित कई लोग मौजूद थे।
3/related/default