निवाई (लालचंद सैनी): हिन्दु नववर्ष पर मार्च क्लोजिंग को लेकर कृषि उपज मंडी व्यापार 5 दिन बंद रहेगा। व्यपार मंडल के संरक्षक ताराचन्द बोहरा व राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मार्च क्लोजिंग, नववर्ष पर खाता बंदी व नये खाता चालू करने के उपलक्ष्य में कृषि उपज मंडी व्यापार 28 मार्च से 1 अप्रेल तक कृषि मंडी यार्ड में क्रय विक्रय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि 2 अप्रेल को प्रात: 11 बजे से 12:32 बजे तक शुभ मुहूर्त में मंडी में स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर मडी व्यापार पुन: शुरू किया जाएगा।
3/related/default