जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित ज्योति रथ कलश यात्रा के गायत्री परिजनों की कार्यशाला मानसरोवर स्थित गायत्री वेदना निवारण केंद्र पर आयोजित हुईl जयपुर जिला शहर संयोजक केदार शर्मा के अनुसार शांतिकुंज हरिद्वार में अखंड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं गायत्री परिवार की संस्थापक माता भगवती देवी शर्मा के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विश्व शांति, मानव कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, सत् प्रवृत्ति संवर्धन एवं दुष् प्रवृत्ति उन्मूलन के लक्ष्य से आयोजित ज्योति रथ कलश यात्रा मे सक्रिय रूप से कार्य करने वाले गायत्री परिजनों को शांतिकुंज हरिद्वार के राजस्थान प्रभारी गौरी शंकर सैनी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्थान गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने की। कार्यशाला में शांतिकुंज हरिद्वार के जेपी चौधरी, गायत्री वेदना निवारण केंद्र व्यवस्थापक आरडी गुप्ता, जॉन प्रभारी सुशील शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के व्यवस्थापक सोहनलाल शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ वाटिका की व्यवस्थापक रणवीर चौधरी, महिला संगठन प्रभारी गायत्री कचोलिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप पवार सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर शांतिकुंज प्रभारी गौरी शंकर सैनी ने गायत्री परिजनों का ज्योति रथ कलश यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुष्प वर्षों द्वारा सम्मानित किया।
3/related/default