बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बयार, जनता को मिली नई सौगातें

AYUSH ANTIMA
By -
0


बहरोड़ ): बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की गूंज सुनाई दे रही है। हाल ही में क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिससे जनता को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा। इन विकास कार्यों के तहत पेयजल, शिक्षा और सड़कों से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। ग्राम मोहम्मदपुर तलवार में ₹2.29 करोड़ की JJM योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की सुविधा का विस्तार किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वच्छ और सुचारू जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मोमनपुर और तलवाड़ के स्थानीय विद्यालयों में तीन नए कक्षाओं का शिलान्यास किया गया, जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, प्रयोगशाला और लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन भी किया गया, जिससे छात्रों की शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। ग्राम गंडाला में अटल पथ योजना के तहत नई सड़क की स्वीकृति के बारे बताया गया, जिससे गांववासियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बहरोड़ विधायक डॉ.जसवंत यादव एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया और इस विकास कार्य के लिए भाजपा सरकार को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में बहरोड़ प्रधान श्रीमती सरोज बस्तीराम यादव ने मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम की शुरुआत की और भाजपा नेता और अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहित यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और इन योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में शिक्षा, 1, सड़क, जल आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, ताकि हर नागरिक को इसका सीधा लाभ मिले। इस दौरान साथ में सरपंच अनु संदीप, सरपंच योगेंद्र, मंडल अध्यक्ष प्रशांत एवं जिला पार्षद राम नरेश के साथ काफी संख्या में भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।q

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!