अलवर ): अचानक तापमान में हुई बढ़ोतरी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते जिले में बरसात का दौर चल पड़ा। इन दोनों शादी-ब्याहों के तगड़े सावे होने के चलते घराती और बारातियों को आयोजन में खासी दिक्कत आई। पिछले कई दिनों से मौसम में कुछ तल्खी देखी गई लेकिन अचानक देर शाम तेज झमाझम बारिश होने से मौसम के तापमान में गिरावट आई। शहर में हुई तेज बरसात के चलते बाजार सूने हो गए और लोग अपने घरों में जल्दी पहुंच गए। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूरे उत्तर भारत में इस विक्षोभ का प्रकोप जारी है। यहां बता दे की एक दिन पूर्व भी जम्मू में फटे बादल के चलते बाढ़ के हालात बन गए। जम्मू तवी नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, वहीं कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर जारी है। हालांकि घूमने के शौकीनों के लिए यह मौसम गुलाबी बन गया, जिनमें पर्यटक स्थलों पर भी भीड़ का आलम देखा गया। जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश का एक बड़ा झटका देखा गया। इसके साथ ही देश के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश के चलते भारी नुकसान के समाचार मिले हैं। देश विदेश में मशहूर हिल स्टेशन कुल्लू-मनाली में भी भारी हिमपात के चलते हाईवे जाम हो गया, जिसको साफ करने का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों विवाह समारोह के चलते वर और वधु पक्षों को तेज बारिश के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से तापमान में कुछ वृद्धि हुई थी और गर्मी दिखाई पड़ने लगी थी लेकिन अचानक तेज बरसात होने के चलते तापमान में आई गिरावट से दोबारा लोगों ने अलमारी में रखे गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए और एक बार फिर रजाई की जरूरत पड़ गई। बरसात के दौरान अपने गंतव्य को पहुंच राहगीरों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वही वाहन चालको को भी अपने वाहन धीरे चलाने पड़े।
3/related/default