कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): सेवा भारती समिति कोटपूतली द्वारा बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में श्रीराम जानकी 06वॉ सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विगत 12 फरवरी को आयोजित हुये सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 11 जोड़ों का विधि विधान से विवाह संपन्न किया गया, जिसमें कुल संख्या 1600 रही। विगत 16 मार्च को आयोजित सह परिवार होली स्नेह मिलन समारोह में 88 परिवार से 218 महिला, पुरुष एवं 70 बच्चे अन्य 20 कुल संख्या 308 उपस्थिति रही। बैठक में आगामी वर्ष भर की योजनायें तय की गई। इस दौरान सेवा भारती जयपुर प्रांत सहमंत्री महेश कुमार गोयल, जिलाध्यक्ष प्रवीण भूषण, जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद बंसल किताब वाले, जिला मंत्री महेश चंद सैनी, जिला सहमंत्री बीना सोनी, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बालास्या, जिला प्रकल्प प्रमुख सत्यनारायण कौशिक, जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख भूपेंद्र सोनी, स्वावलंबन आयाम प्रमुख पुरुषोत्तम सोनी, नगर अध्यक्ष टेकचंद टेलर, नगर उपाध्यक्ष सुरेश मीणा, नगर सहमंत्री विजय आर्य, सदस्य अनीता मिश्रा, अमिता भटनागर आदि उपस्थित रहे।
3/related/default