कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): श्री सैन मंदिर विकास प्रबंधक एवं समाज उत्थान रजिस्टर्ड समिति की बैठक मंगलवार को श्री सैन मंदिर पूतली में आयोजित की जायेगी। सैन जयंती समारोह के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश सैन पवाना ने बताया कि 25 अप्रैल को संत शिरोमणि सैन महाराज की 725वीं जयंती की तैयारियों पर चर्चा की जायेगी एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जायेगा।
3/related/default