नवलगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नवलगढ़ गौ विधायक व भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा व गौरक्षा दल के भैरोसिंह राठोड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को गौचर भूमि को संरक्षण देने के लिए ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि नगर पालिका द्वारा गौचर एवं गैर मुमकिन जोहड़ में ड्रेनेज प्लांट लगाना प्रस्तावित है। ज्ञापन में मांग की गई कि जहां यह ड्रेनेज प्लांट प्रस्तावित है, उसे निरस्त किया जाए क्योंकि यह हमेशा से ही गौचर भूमि व गैर मुमकिन जोहड़ की भूमि है। विदित हो इससे पहले भी इस भूमि पर नगर पालिका द्वारा अपशिष्ट व मृत जानवर डालने का काम किया था। इसको लेकर एक जनहित याचिका को लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में रोक लगा दी थी कि इस भूमि पर अपशिष्ट व मृत पशु न डालें जाए। यदि गौचर भूमि को संरक्षण नहीं दिया गया तो गौ प्रतिष्ठान आंदोलन के तत्वावधान में एक जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रमेश दिक्षित, संजय चोटियां, कमल कुमार सारस्वत, नत्थू सिंह, सज्जन चैनपुरिया, लोकेश शर्मा व नंदलाल दायमा उपस्थित थे।
3/related/default