झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अजमेर के एक प्रतिष्ठित डाक्टर व विप्र समाज में विशिष्ट स्थान रखने वाले डॉ.कुलदीप शर्मा पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण व्यवहार को लेकर पुजारी सेवक महासंघ के संयोजक महेश बसावतिया ने कड़े शब्दों में भर्त्सना करने के साथ ही भजन लाल शर्मा सरकार से मांग की है कि इसमें लिप्त सभी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही डाक्टर शर्मा को उचित मुआवजा दिया जाए। एक बयान में बसावतिया ने कहा कि अजमेर प्राधिकरण के अधिकारियों की ग़लती का खामियाजा डाक्टर शर्मा क्यों भुगते, इसके साथ पुलिस का बर्बरतापूर्ण व्यवहार विप्र समाज की अस्मिता पर हमला है। पुलिस ने जो डाक्टर शर्मा के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर उनके कपड़े फाड़े गये, इसकी पुजारी सेवक महासंघ घोर शब्दों में निंदा करता है। पुलिस जब समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कर सकती है तो आमजन के साथ उसका क्या व्यवहार होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बसावतिया ने भजन लाल शर्मा से मांग की है कि यदि पुलिस विभाग के उन अधिकारियों का निलंबन व डाक्टर शर्मा को उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो पुजारी सेवक महासंघ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा।
विप्र समाज की अस्मिता पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करें सरकार: महेश बसावतिया
By -
March 21, 2025
0
Tags: