जयपुर/पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने पिलानी विधानसभा खासकर पिलानी में पीने के पानी के संकट को लेकर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जलदाय मंत्री कन्हैया लाल से मुलाकात की। उन्होंने मांग की है कि जो कुयें ड्राई घोषित हो चुके हैं, उनके स्थान पर नये ट्यूबवेल के लिए वित्तिय स्वीकृति जारी करें। पिलानी में पीने के पानी का घोर संकट है, इसको लेकर काला ने दस ट्यूबवेल नये बनवाने को लेकर लिस्ट सौपी व मंत्री से आग्रह किया कि उनकी जल्द से जल्द स्वीकृति जारी करें, जिससे आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को राहत मिल सके। पिलानी विधानसभा में पानी के स्थायी समाधान को लेकर तत्कालिक व्यवस्था केवल और केवल कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी पिलानी विधानसभा को मिले, इसके लिए डीपीआर बनवाकर टैंडर करने की दिशा में कार्यवाही का आग्रह किया।
विधायक पितराम सिंह काला ने जलदाय मंत्री से भेंटकर पिलानी विधानसभा को लेकर पानी की समस्या से करवाया अवगत
By -
March 21, 2025
0
Tags: