झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 को जिला मुख्यालय की शक्ति सदन में श्रीमती अंजू शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में आज की नई और सरकार की व्यवस्था विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने महिलाओं पर होने वाली अत्याचार के लिए विदेश जैसे सख्त कानून लगाने की इच्छा जाहिर की। दूसरी ओर कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य श्रीमती गुड्डी देवी ने कहा इस सख्त कानून के साथ-साथ जो महिलाएं कानून का दुरुपयोग करती हैं, उनके लिए भी कानून शक्ति से कम करें, जिससे सच्ची महिलाओं के लिए दुर्घटनाएं घटित न हो। कार्यक्रम में भंवरी देवी ने बताया की कुछ बालिकाएं परिवार की आपसी कलह से परिवार में लालन पोषण में कमी होने की वजह से मां-बाप के प्यार की कमी की वजह से रास्ता भटक कर घर छोड़ने का प्रयास करती है जो समाज के लिए कलंक है। कार्यक्रम में बगड़ से पूनम जांगिड़, झुंझुनू से कंचन सैनी, आरती शर्मा, आदर्श नगर से दीपिका चाहर, घुमनसर सूरजगढ़ से बबीता बेरवाल मोनिका मुख्य रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव अभिषेक मुरारका ने किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड कमिश्नर से रिटायर्ड मांनमहेंद्र सिंह भाटी व संस्था के मुख्य कार्यकारी राजेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे ।
3/related/default