झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गांधी चौक में रंगोली प्रतियोगिता और महिला सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। झुंझुनूं प्रगति संस्थान की महिला विंग ओर से आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान, पीआरओ हिमांशु सिंह तथा जयपुर प्रवासी उद्यमी व समाजसेवी राधेश्याम ढंढारिया मौजूद थे। इस मौके पर मंच पर संस्थान के संरक्षक ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, अध्यक्ष डॉ.दिलीप मोदी व सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा भी मौजूद थे। रंगोली प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिला मुख्यालय की 11 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर महिला सशक्तिकरण के साथ—साथ स्मार्ट झुंझुनूं का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल डॉ.संगीता केडिया उदयपुरिया, शिक्षाविद् आशा शर्मा तथा संगीता आर्य ने तीन रंगोलियों को बेस्ट रंगोली का पुरस्कार दिया। जिन्हें प्रवासी उद्यमी राधेश्याम ढंढारिया की ओर से नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सभी सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई देते हुए संस्थान द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता एवं संस्थान के विजन एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं को उनके द्वारा समाज में दिए गए उत्कृष्ट योगदान तथा विशिष्ट उपलब्धियों को लेकर सम्मानित किया गया। जिनमें मेंटल एंड फिजीकल हेल्थ मोटिवेटर डॉ.सोनिया शर्मा, जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज झुंझुनूं की प्रिंसिपल डॉ.योगिता शर्मा, पीएनबी बैंक झुंझुनूं की ब्रांच मैनेजर सीए विनिता राणासरिया के अलावा सीए श्रुति मोदी, डॉ.ममता जालान, पूर्व पार्षद मंजू चौहान, शिक्षाविद् डॉ.नीरजा मोदी, प्रेरणा तुलस्यान तथा सरोज श्योराण, प्रमिला शर्मा और रंजना अडवाणी मित्तल समेत अन्य नाम शामिल रहे। यह कार्यक्रम झुंझुनूं प्रगति संस्थान की महिला विंग की ओर से आयेाजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं भी शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्यनारायण शर्मा व संस्थान के पीआरओ डॉ.डीएन तुलस्यान ने किया। इस अवसर पर झुंझुनूं प्रगति संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य पवन पुजारी, शिवचरण पुरोहित, सत्यदेव दड़िया, प्रदीप पाटोदिया, सीए पवन केडिया, अशोक नीटू केडिया, अंजनी जालान, कुरड़ाराम धींवा, प्रमेंद्र कुलहार, प्रमोद खंडेलिया, राजेंद्र जोशी, नेमी अग्रवाल, रतनलाल शर्मा, श्याम सुंदर तुलस्यान, भीम शाह, आकाश मोदी, भंवरलाल स्वामी, शिवचरण हलवाई, शिवकुमार जांगिड़, नितेश मोरवाल एवं श्यामसुंदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य जन उपस्थित थे।
*ये रहा रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम*
रंगोली प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन स्कूल—कॉलेजों की छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी रंगोली एक से बढकर एक थी। ऐसे में निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन रंगोली का चयन कड़ी चुनौती रहा। निर्णायक मंडल और प्रबंध मंडल ने संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किया, जिसमें पहले तीन स्थानों पर छह रंगोली चयनित की गई। इनमें पहले नंबर पर जीबी मोदी स्कूल व झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल, दूसरे नंबर पर झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी झुंझुनूं एवं आदर्श बाल निकेतन तथा तीसरे नंबर पर रही न्यू राजस्थान कॉलेज व झुंझुनूं एकेडमी गौशाला को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। विजेताओं और सभी प्रतिभागी टीमों को झुंझुनूं निवासी जयपुर प्रवासी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि राधेश्याम ढंढारिया की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाली दोनों टीमों को 2100—2100 रुपए नकद प्रत्येक को एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त संस्थाओं को प्रमाण-पत्र व 1100-1100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।