चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): डालमिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर अर्जुन दास जी स्वामी के पावन सानिध्य में कृषि मेला आयोजित हुआ, जहां किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए उचित कृषि प्रणाली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कृषि आदानों पर बाजार निर्भरता, भूजल दोहन और पर्यावरणीय बदलावों को लेकर चिंता जताई। मेले में मुख्य अतिथि पदमश्री सम्मानित किसान भारत भूषण त्यागी, अध्यक्षता ट्रस्टी रघुवीर डालमिया कृषि विभाग और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों ने नई तकनीकों, योजनाओं और जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा की। महिला कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण में भी संलग्न होने की सलाह दी गई। इस आयोजन में संस्थान परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल, कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के उपनिदेशक डॉ.शीशराम जाखड़, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ.राजेंद्र लांबा, कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के डॉ.दयानन्द, संस्थान के सलाहकार मनोह सिंह एवं डॉ.हनुमान प्रसाद, सीए मनीष अग्रवाल सहित कई प्रमुख लोग और कृषि विशेषज्ञ, बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
3/related/default