अलवर (मनीष अरोडा़): भारतीय जैन संघटना खेड़ली द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर जल है तो कल है की थीम पर आधारित कार्यक्रम अंजलि के रुप मे मनाया गया। इसके अंतर्गत जल संरक्षण के महत्व को जन जन तक पहुँचाने हेतु खेड़ली कस्बे के प्रात 8 से 9.30 तक संघठन द्वारा श्री पल्लीवाल जैन धर्मशाला कजोड़ी मोहल्ला से बाइक रैली एवं नुक्कड़ नाटक की शुरुआत की गई, जो की पूरे खेड़ली शहर एवं विभिन्न कॉलोनीयों मे होते हुए श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला कठूमर रोड पर समाप्त हुई। भारतीय जैन संघटना खेड़ली के अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि अग्रसेन महिला महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ.नेहा गोयल के सानिध्य मे वहां की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के रुप मे कस्बे के मुख्य जगहों पर जल के महत्त्व को प्रतिपादित किया गया। जगह-जगह नुक्कड़ नाटक द्वारा जल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जैन संघटना के सभी सदस्यों ने हिस्सा लेकर सहयोग किया।
3/related/default