कोटा (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा का 14वाँ दीक्षांत समारोह 25 मार्च 2025 को केडीए ऑडिटोरियम, कोटा में आयोजित किया जाएगा।आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि दीक्षांत समारोह की प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो.एसके सिंह ने कहा कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 9521 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी। समारोह के दौरान कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति स्वर्ण पदक तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 36 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी।समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे करेंगे, जबकि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रमाशंकर दुबे सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के उपरांत, विश्वविद्यालय के समस्त संबद्ध महाविद्यालयों में भी डिग्री वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे। कुलपति प्रो.एसके सिंह ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की मेहनत, संकल्प और सफलता का उत्सव है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। 14वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। इनमें पीएचडी के 36, एमटेक के 212, एमआर्क के 1, एमबीए के 745, एमसीए के 595, बीटेक के 7817, बीआर्क के 113 और बीएचएमसीटी के 2 विद्यार्थी सम्मिलित हैं। इस वर्ष कुल 7487 छात्र और 2034 छात्राएँ उपाधि प्राप्त करेंगे। समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक कौटिल्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, जयपुर के एमटेक (ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम के छात्र आदित्य शर्मा को प्रदान किया जाएगा, जबकि कुलपति स्वर्ण पदक आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर की बीटेक पाठ्यक्रम की छात्रा रश्मि कुमारी को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें एमटेक के 4, एमबीए के 1, एमसीए के 1, बीटेक के 13 और बीआर्क के 1 विद्यार्थी शामिल हैं। इन 20 विद्यार्थियों में 11 छात्र एवं 9 छात्राएँ हैं। 14 वें दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न पाठ्यक्रमों में अभियांत्रिकी संकाय के 28, प्रबंधन संकाय में 03 एवं कम्प्युटर एप्लीकेशन संकाय के 05 सहित कुल 36 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत 24 छात्र एवं 12 छात्राएं सम्मिलित है।
प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है आरटीयू: प्रो.एसके सिंह, कुलपति
By -
March 22, 2025
0
Tags: