अलवर (मनीष अरोडा़): स्टेट हाईवे 44 बीजवाड़ से मालाखेड़ा मार्ग पर 1 वर्ष से धूल मिट्टी उड़ रही है, जिससे यहां के रहने वाले लोग परेशान है तथा राहगीरों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। बीजवाड़ से मालाखेड़ा जाने वाले स्टेट हाईवे 44 पर मालीवास के समीप वर्षों से सड़क का निर्माण नहीं किया गया, जिससे धूल का गुब्बार उड़ने से परेशान लोगों ने जाम लगा दिया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर मालाखेड़ा थाना पुलिस पहुंची और गुस्साए लोगों से बातचीत की। मालाखेड़ा पुलिस का कहना है स्टेट हाईवे 44 पर कंपनी की ओर से मालीवास के पास सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जहां धूल उड़ती है और और आने-जाने में राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने इस बाबत उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा को भी अवगत कराया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो लोगों ने इस सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा तथा पी खंड सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के कर्मचारियों को दी गई। अधिकारियों द्वारा की गई समझाइश के बाद लोगों ने सड़क पर डाले गए लोहे के पॉल को हटाया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि 1 वर्ष से यहां के लोग धूल फाक रहे हैं और परेशानी भोग रहे हैं लेकिन संबंधित निर्माण विभाग उदासीन बना हुआ है।
स्टेट हाईवे 44 पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण हुए आक्रोशित
By -
March 22, 2025
0
Tags: