जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): होली के बाद से विवाहित महिलाओं का गणगौर त्यौहार आने तक पूजा का सिलसिला शुरु हो जाता है। इसी पंक्ति में मानसरोवर के संदीपनी वेलफेयर सोसाईटी की महिलाये भी नित्य गणगौर माता की पूजा कर रही है। सोसाईटी अध्यक्ष स्वीटी शर्मा ने बताया कि हम सब सुहागिन महिलाएं होली के बाद से रोज गणगौर माता की पूजा कर रही है तथा ये सिलसिला 16 दिन तक अनवरत जारी रहेगा। हम सभी महिलाएं जिनमे सुमन, सरला, कुसुम, अनीता, सारिका, मंजू, रानू, अन्नू, आशा, सीमा आदि माता से सुख शांति की मंगल कामनाये करती है।
3/related/default