निवाई (लालचंद सैनी): गांव रजवास में स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शांति धारा व आदिनाथ विधान में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य सुरेश चंद, नितिन कुमार, रवि कुमार, आदि कुमार छाबड़ा को मिला। यज्ञ नायक इंद्र बनने का सौभाग्य अमलोक चंद, अशोक कुमार, सुशील कुमार गंगवाल को मिला। कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य विमल चंद, योगेश कुमार, रोहित कुमार छाबड़ा को मिला। ईशांत इंद्र बनने का सौभाग्य राजेंद्र कुमार, त्रिलोक चंद, सुशील कुमार को मिला। इंद्र बनने का सौभाग्य अभिषेक कुमार, हिमांशु, अवि कुमार छाबड़ा को मिला। भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव विधानाचार्य सुरेश कुमार शास्त्री के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संगीतकार विमल जैन ने कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भगवान आदिनाथ का पालना महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक कुमार, नितिन छाबड़ा, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, भानु कुमार, प्रिंस, दिलीप, अंकित, मुकेश, नीरज, भानु, हिमांशु, त्रिलोक रजवास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
3/related/default