निवाई (लालचंद सैनी): हरभावता में टोल प्लाजा के पास में एक खेत में नील गाय के बच्चे को 7-8 आवारा श्वानों ने जगह जगह से काटकर घायल कर दिया। टोल प्लाजा पर कार्यरत टोल प्लाजा इंचार्ज नंदलाल लांगडी, सुपरवाइजर सियाराम लांगड़ी, शिवलाल लांगडी, आशाराम लांगडी, यमराज गुर्जर, संजू गुर्जर व बाबूलाल सहित कई युवाओं को पता चला तो वह दौडक़र आवारा कुत्तों से उसको बचाया तथा घायल बच्चे को टोल प्लाजा पार्क में लाकर उपचार किया, साथ ही पशु चिकित्सालय में सूचना दी। जिस पर मेडिकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल नील गाय के बच्चे का उपचार किया।
नीलगाय के बच्चे को आवारा श्वानों ने किया घायल, टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बचाया
By -
March 06, 2025
0
Tags: